रायपुर। समाज में नशामुक्ति का संकल्प आज जहां एक कठिन चुनौती बन चुका है, वहीं महज़ दस वर्ष की बच्ची ने इस दिशा में ऐसा कदम बढ़ाया है जिसे हर वर्ग सराह रहा है। ज्ञान गंगा स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा प्रज्ञा श्रीवास्तव ने नशे के खिलाफ एक जागरूकता अभियान शुरू किया है। प्रज्ञा अपने आसपास आने-जाने वाले हर व्यक्ति से यह सवाल करती है कि “क्या नशा करना अच्छी बात है?” और जब जवाब “नहीं” मिलता है तो वह दूसरा सवाल रखती है – “फिर आप ऐसा क्यों करते हैं?” उसके ये मासूम मगर सीधे प्रश्न बड़े-बड़ों को भी सोचने पर मजबूर कर रहे हैं। हाल ही में प्रज्ञा ने ‘दबंग स्वर’ और ‘वक्ता मंच’ द्वारा आयोजित नशामुक्ति अभियान में भाग लिया। इस आयोजन में उसकी सक्रियता को देखकर आयोजकों ने भी उसकी खूब सराहना की। ‘दबंग स्वर’ के प्रधान संपादक श्री तिवारी और श्री राजेश ने सार्वजनिक रूप से उसका मनोबल बढ़ाया। इस प्रयास की गूंज प्रशासन तक भी पहुँची। छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने प्रज्ञा के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि – “समाज में परिवर्तन लाने के लिए ऐसे छोटे-छोटे प्रयास ही वास्तविक प्रेरणा हैं।” प्रज्ञा को इस मुहिम में उसके दादा, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी एन.एल. श्रीवास्तव का भी पूरा साथ मिल रहा है। उनका कहना है कि – “दबंग स्वर और वक्ता मंच जैसे आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा देते हैं। बच्चों का इसमें रुचि लेना गर्व की बात है और नशे के खिलाफ एक मजबूत संदेश है।” गौरतलब है कि तंबाकू और मादक पदार्थों के विज्ञापनों के बीच समाज में नशामुक्ति एक कठिन चुनौती बनी हुई है। ऐसे में एक नन्ही बालिका का यह साहसिक प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक बन गया है।