Posted By:- Lukesh Dewangan
Posted On:- 22-Sep-2025

सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में सामुहिक सामायिक व नवकार जाप कल

रायपुर। जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी के प्रथम पट्टधर श्री सुधर्मा स्वामी की पाट परम्परा में 82 वें पट्टधर, सुख सागर समुदाय के चतुर्विध संघ के वर्तमान नायक खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री कैलाश सागर सूरिश्वर जी मसा के पश्चातवर्ती खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्रीमद् जिनमणिप्रभसूरिश्वर जी मसा के महालक्ष्मीजी की सूरि मंत्र की 25 दिवसीय पीठिका का शुभारम्भ हुआ। श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि गुरुदेव के श्री लक्ष्मी जी की सुरिमंत्र निमित्ते खरतरगच्छ महिला परिषद द्वारा सामुहिक सामायिक आज रात्रि 7 बजे से की जाएगी। खरतरगच्छ महिला परिषद की मंजू कोठारी ने बताया कि सामायिक के साथ ही एक लाख नवकार महामंत्र का जाप भी होगा । सूरिमंत्र तीसरी पीठिका की साधना का समापन पर 12 अक्टूबर को 05 बजे हवन के साथ सम्पन्न होगी , इसके बाद 12 अक्टूबर को कोटडिय़ा नाहटा ग्राउण्ड में गुरूदेव के मुखारबिन्द से महामांगलिक होगी। 21 अक्टूबर को भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण पर्व व 22 अक्टूबर को गौतम स्वामी का कैवल्य कल्याणक दिवस मनाया जाएगा । प्रात: 6 बजे जिनमंदिर के द्वार उदघाटन के साथ ही गौतम रासा का वांचन होगा ।