Posted By:- Lukesh Dewangan
Posted On:- 15-Jul-2025

भंसाली की 'लव एंड वॉर' में दिखेगा रणबीर और विक्की के बीच टकराव

मुंबई । रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट स्टारर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। समय के साथ फिल्म को लेकर बेसब्री बढ़ती जा रही है। इसी बीच एक दिलचस्प अपडेट सामने आया है कि फिल्म में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। एक स्वतंत्र इंडस्ट्री सूत्र के मुताबिक, “लव एंड वॉर में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के किरदारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत होगी। इस सीन को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सीक्वेंस में से एक बताया जा रहा है। इस सीन की तैयारी शुरू हो चुकी है।” सूत्रों के अनुसार, “इसे एक भव्य और गुप्त जगह पर शूट किया जाएगा। पहली चर्चा यह है कि इस सीन को एक बड़े सिनेमाई इवेंट की तरह तैयार किया जा रहा है।” सूत्र ने आगे कहा, “भंसाली की फिल्म में जब दो पावरहाउस रणबीर कपूर और विक्की कौशल आमने-सामने होंगे, तो यह दर्शकों के लिए अब तक का सबसे अलग और खास अनुभव होगा।” संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'लव एंड वॉर' को लेकर उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की तिकड़ी के साथ भंसाली की यह बड़ी फिल्म देखना वाकई रोमांचक होगा। 'लव एंड वॉर' 20 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है।