निर्माता– लेखक– अभिनेता– सिंगर – गीतकार– संगीतकार – लिलेश्वर सिन्हा
सह निर्माता- मिनाक्षी पांडे
डॉ. पुनीत सोनकर द्वारा निर्देशित बहुचर्चित बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी महान धार्मिक फिल्म जै सीतला मईया के निर्माता अभिनेता लिलेश्वर सिन्हा इस फिल्म में नायक की भूमिका में यह उनका डेब्यू फिल्म है। सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सोनाली सहारे नायिका है। शीतला माता के रोल में स्वीटी साहू एवं प्रसिद्ध लोकमंच फिल्म कलाकार शैलेश साव नारद की आकर्षक भूमिका में है। खलनायक के रोल में जानू साहू । हीरो की मां की भूमिका में प्रसिद्ध अदाकारा व नृत्यांगना अनुराधा दुबे एवं पिता की भूमिका में संजय मैथिल है। NSD आर्टिस्ट ज्ञानश्री नायिका के पिता के रोल मे दिखेंगे.
वहीं ऑडियंस को हंसाते गुदगुदाते प्रदीप शर्मा, घनश्याम वर्मा, कुशाग्र सोलंकी ‘जस्टिन’, तेजराम साहू, दिखाई देंगे। कचरा बोदरा फेम उर्वशी साहू तुनक मिजाज काकी की भूमिका में है। अभिनेत्री जागेश्वरी मेश्राम ने भी शानदार रोल किया है। चाइल्ड सेलिब्रिटी नायरा रंगारी ऊर्फ पीहू एवं बाल शीतला के रूप में साइनी पांडा भी दिखाई देंगी। उभरती नायिका संध्या मानिक भी बड़ी रोल में नजर आएंगी। जै सीतला मईया फिल्म के निर्माता लिलेश्वर सिन्हा ने बताया कि बॉलीवुड, हॉलीवुड या नेशनल इंटरनेशन फिल्म जगत में अभी तक यह अनटच्ड स्टोरी रहा है, ऐसे विषय पर फिल्म बनाकर मुझे बहुत खुशी है।
फिल्म का सहनिर्माता मीनाक्षी पांडे है | छत्तीसगढ़ की अधिष्ठात्री शीतला माता के बारे विशेष जानकारी आज की पीढ़ी को नहीं है। जानने की यही उत्सुकता से हर किसी को फिल्म रिलीज दिनाँक 10 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार है |
फिल्म के गीत एवं संवाद वरिष्ठ गीतकार साहित्यकार श्री घनश्याम ठाकुर का है जो छत्तीसगढ़ के करमा सम्राट है तथा पांच बार राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित हैं।
फिल्म के गीत कर्णप्रिय है जिसे संगीत दिया है स्वयं लिलेश्वर सिन्हा ने तथा वरिष्ठ संगीतकार सूरज महानंद ने संगीत संयोजन किया है।
सिनेमेटोग्राफी लक्ष्मण यादव का है।
उड़ीसा के सीनियर मेकपमैन समरेस दादा का मेकअप है।
फाइट डायरेक्शन बीरबल पाणिग्रही एवं नीलकंठ साहू (इंटरनेशनल कराते विनर) का है।
कोरियोग्राफर दिलीप बैस, गजेंद्र कुंभलकर है।
जै सीतला मईया फिल्म के गीत को अपने स्वरों से सजाया है सुप्रसिद्ध जसगीत सम्राट दुकालू यादव, दिलीप षड़ंगी, छाया चंद्राकर, अलका चंद्राकर, अनुराग शर्मा, चंपा निषाद ने।
फिल्म की पूरी शूटिंग ग्राम पंचायत चेरिया बंजारी नया रायपुर मे हुई है |